पांवटा साहिब : भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्षदों का हंगामा , कल से बैठेंगे भूख हड़ताल पर

स्थानीय नगर परिषद् की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा बरपा। नगर परिषद चेयरमैन के इस्तीफे की मांग पर अड़े कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने जनरल हाउस के भीतर न केवल टेबल बजाए। बल्कि, टेबल पर रखे कांच के गिलास भी जमीन पर फेंके। कांग्रेस समर्थित पांच पार्षदों ने हाउस की बैठक में टेबल बजाते हुए अध्यक्ष से इस्तीफा मांग की। बता दें कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा के वीडियो वायरल मामले के पांवटा नगर परिषद् में सियासी घमासान जारी है। बीते मंगलवार को ही वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

साथ ही भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़़ी। वहीं नगर परिषद् की चेयरमैन कृष्णा धीमान ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को आनन-फानन में बुलाई गई नगर परिषद की बैठक के शुरू होते ही कांग्रेस समर्थित पार्षदों के साथ साथ भ्रष्टाचार को लेकर जमकर विरोध कर रहे भाजपा समर्थित एक पार्षद ने हंगामा शुरु कर दिया। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद संजय सिंघल के अलावा पार्षद धनवीर कपूर, इंद्रप्रीत कौर, रेणू डोगरी हरविंद्र कौर व भावना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर परिषद् घेरी। सभी पार्षदों ने सदन में हंगामा कर नप अध्यक्ष से इस्तीफा मांगा। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि भ्रष्टाचार को लेकर अध्यक्षा को भी तुरंत पद से इस्तीफा देना चाहिए।भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्षद कल भूख हड़ताल पर बैठने की तैयारी में लग चुके हैं बताया जा रहा है कि सुबह सभी विपक्षी पार्षद अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद में भूख हड़ताल पर बैठेंगे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!