नाहन : उचित मूल्य की दुकान खोलने व विक्रेता पद के लिए 6 जनवरी तक करें आवेदन

दिसम्बर-जिला सिरमौर के ग्राम पंचायत रामाधौण के गांव रामा, विकासखण्ड नाहन व चाड़ना के राजस्व गांव चुनवी बोर्ड भटउडी डमाहा, विकासखण्ड संगडाह  में उचित मूल्य की दुकानें खोलने के लिए तथा ग्राम पंचायत खड़ाना में उचित मूल्य की दुकान में खाली विक्रेता पद को भरने के लिए 6 जनवरी, 2020 तक आवेदक कर सकते है।


       यह जानकारी जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आदित्य बिन्द्रा ने देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थीयों में एकल नारी, विधवा, महिला मंडल, दिव्यांग व्यक्ति (जो उचित मूल्य की दुकान का कार्य करने मे सक्षम हो) भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार का कोई भी सदस्य नियमित रोजगार मे न हो, वह अपना आवेदन सादे कागज पर 6 जनवरी, 2020 तक जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में कर सकते है उक्त दिनांक के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किए जाएगें।


 आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगयता दसवीं पास रखी गई है। आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ मैट्रीक का प्रमाण पत्र और वितिय स्थिति से संबन्धित दस्तावेज जिसमें कम से कम एक लाख रूपये बकाया धन का होना अनिवार्य है। सभी आवेदक सम्बनिधत दस्तावेज जो भी उपलब्ध हों, की सत्यापित/स्वंय सत्यापित छायाप्रतियां भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें ताकि वरीयता तय की जा सके तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बरः-01702-222558 पर भी संपर्क कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!