इस वर्ष सिरमौर पुलिस भगोड़ो को पकड़ने में रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है सिरमौर पुलिस ने गत दिवस एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस वर्ष में 27 वे भगोड़े को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के खास निर्देशों पर पुलिस भगोड़े को गिरफ्तार करने में सफल हुई है
शातिर अपराधी वसीम पुत्र भोले निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश जिसको पावटा साहिब की कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था को गत दिवस सिरमौर पुलिस की पीओ सेल द्वारा पंजाब के संगरूर से गिरफ्तार किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी एफ आई आर नंबर 201/2011 मे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था यह मामला पावटा साहिब का था जब एएसआई केदारनाथ की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ था शिकायत में बताया गया था कि पुलिस जब पेट्रोलिंग और नाका ड्यूटी पर थी तो बाता पुल के समीप ही तो एक एलपी ट्रक नंबर एचआर 55 एच 6120 नहान की तरफ से पावटा साहिब आया
जब इस ट्रक की जांच की गई तो इसमें 19 बैल पाए गए आरोपी के साथ शकील अहमद निवासी बिजनौर मोहम्मद नईम निवासी रुद्रपुर क्योंकि गाड़ी का कंडक्टर था गाड़ी में मौजूद थे आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया गया था जिसके बाद कोर्ट में ट्रायल चल रहा था मैं वसीम इस मामले में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि भगोड़ो को पकड़ने के लिए सिरमोर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया हुआ जिसके तहत 27 वा भगोड़ा गिरफ्तार किया गया है












