प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 22 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां होंगी। सरकार ने इन स्कूलों की छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। पहले 26 दिसंबर से अवकाश होता था। सरकार ने अप्रैल में मिलने वाली चार छुट्टियों को इस बार विंटर वेकेशन में शामिल कर दिया है।
ऐसे में इस साल 22 से 31 दिसंबर तक सूबे के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अप्रैल में चार छुट्टियां नहीं देने के चलते अब इन छुट्टियों को सर्दियों की छुट्टियों में ऐडजस्ट कर दिया गया है।
साल 2019 की छुट्टियों के शेड्यूल के तहत अप्रैल में होने वाली छुट्टियां इस बार ग्रीष्मकालीन स्कूलों को नहीं मिल पाई हैं। शेडयूल अप्रैल के बाद जारी हुआ था। ऐसे में ग्रीष्मकालीन स्कूलों को 52 की जगह 48 छुट्टियां ही उपलब्ध हो पा रही थी।
इस समस्या को दूर करते हुए अब सरकार ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 22 से छुट्टियां करने का फैसला लिया है। उधर, प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में पहली जनवरी से छुट्टियां होंगी। 31 दिसंबर को इन स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होगा।












