गत दिवस माजरा थाना के अन्तर्गत एक युवक आशिक अली पुत्र रमजान माजरा निवासी को माजरा स्कूल के पास एक मोबाइल मिला जिसे उसने माजरा पुलिस के हवाले किया माजरा पुलिस ने मोबाइल कि जानकारी निकाली तो यह मोबाइल माजरा निवासी देवेन्द्र कुमार (बबल)पुत्र ओम प्रकाश का निकला
जिसे माजरा पुलिस के आरक्षी विक्की मल्होत्रा ने थाने बुला कर मोबाइल उनके हवाले किया।इस मामले में मोबाइल के मालिक ने माजरा पुलिस व आशिक अली का धन्यवाद किया जिसे उन्हें उनका खोया हुआ मोबाइल मिल सका। मामले की पुष्टि एसएचओ माजरा सेवा सिंह ने की है












