पावटा साहिब : ‘ द स्कॉलर्स होम ’ स्कूल में खेल दिवस ‘उद्दघोष’ का शुभारम्भ

आज द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में खेल दिवस की शुरुआत हुई | कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल निदेशक नरेन्दर पाल सिंह नारंग ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी भी ली एवम खेल दिवस की शुरुआत की उदघोषणा की | परेड में स्कूल के कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थिओं ने भाग लिया | तत्पश्चात स्कूल प्रधानाचार्या अंजू अरोड़ा ने छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे तथा छात्रों को नियम तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया | School Captain Boy, द्वारा खेल भावना को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण की गई |

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा Mass P.T , Dumble, Lazium, Ping-Pong and Yoga में भाग लिया गया |  इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदया श्रीमती गुरमीत कौर नारंग ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया तथा खेल भावना को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया | उपस्थित सभी अध्यापक अपनी-अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहे थे | इस कार्यक्रम का संचालन  अनूप   मेनन , रोहित शर्मा , प्रवेश कुमार, ज्ञान सिंह तोमर, प्रवीन कुमार, निशा कुमारी तथा लक्ष्मी शर्मा द्वारा किया गया |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!