राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के तीन एनसीसी कैडेट का चयन 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली गणतंत्र परेड के लिए हुआ है। गणित विषय के प्रवक्ता सुशील राणा ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली आरडी परेड के लिए हिमाचल प्रदेश से जूनियर डिवीजन से पांच एनसीसी कैडेट 1 एचपी ब्वॉयज बटालियन एनसीसी सोलन से चयन हुआ है। जिसमें राजगढ़ विद्यालय के तीन कैडेट हर्ष पुत्र ओमप्रकाश, नितेश पुत्र धर्मपाल तथा अंकित चौहान पुत्र सोमराज 10वी कक्षा का चयन हुआ।
एनसीसी जूनियर डिवीजन में आरडी परेड दिल्ली एक सबसे बड़ा शिविर है। प्रधानाचार्य अनीता सिंह व एसएमसी के प्रधान सुभाष ठाकुर ने सभी कैडेट्स व इनके एनसीसी प्रभारी सुशील राणा को शुभकामनाएं दी है। बता दे कि लगातार एनसीसी शिविर में 15 वर्षों से राजगढ़ के कैडेट अपना परचम लहराते आए हैं। उन्होंने कहा यह राजगढ़ क्षेत्र ही नहीं पूरे हिमाचल के लिए बड़े गौरव का विषय है कि एक ही स्कूल से 3 विद्यार्थियों का चयन आरडी परेड 26 जनवरी दिल्ली के लिए हुआ है। इनके चयन से सभी विद्यार्थियों, विद्यालय के सभी अध्यापकों व अभिभावकों में खुशी का माहौल है।












