सिरमौर जिला के लिए टूरिज्म कार्यालय स्वीकृत होने पर सिरमौर जिला के लोगों में खुशी की लहर है। पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सिरमौर जिला में लंबे समय से टूरिज्म कार्यालय खोलने की मांग हो रही थी। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सिरमौर में टूरिज्म कार्यालय की आवश्यकता और मांग को जोरदार ढंग से मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखा जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री ने सिरमौर वासियों को टूरिज्म कार्यालय का तोहफा दिया है। टूरिज्म आफिस खुलने से जहां सिरमौर में टुरिज्म गतिविधियों में इजाफा होगा वहीं टूरिज्म से जुड़े होटल, होमट स्टे, रेस्टोरेंट तथा अन्य कारोबारियों को भी फायदा होगा और उन्हें बार बार सोलन के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा कौशिक, ओ.पी. सैनी, देविन्द्र अग्रवाल और कुलदीप ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि दशकों से सिरमौर में टुरिज्म आॅफिस की आव्श्यकता बनी हुई थी जिसे भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने पूरा किया हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर के लिए टूरिज्म कार्यालय स्वीकृत करवाने के लिए डा. राजीव बिंदल काफी समय से प्रयास कर रहे थे। गत दिन शिमला में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सिरमौर के लिए टुरिज्म कार्यालय को स्वीकृति हासिल हुई है।
भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता
ने कहा कि मुख्समंत्री जयराम ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के प्रयासों से सिरमौर में कई महत्वपूर्ण संस्थान खोलने का क्रम निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि टूरिज्म कार्यालय खुलने से जहां हजारों-लाखों सैलानियों को लाभ होगा वहीं सिरमौर जिला में कार्यरत करीब 125 पंजीकृत होटल और 50 होम-स्टे के अलावा टूरिज्म से जुडे अन्य कारोबारियों को भी लाभ होगा।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि सिरमौर जिला में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटन स्थल मौजूद हैं जिनमें हरिपुरधार स्थि माता भंगायनी मंदिर, चूड़धार स्थित शिरगुल महाराज, रेणुका स्थित मां रेणुका तीर्थ स्थल, त्रिलोकपुर स्थित मां बालासुंदरी, नाहन, पांवटा और शिलाई स्थित सैंकड़ों वर्ष पुराने मंदिर और गुरूद्वारे शामिल हैं।
भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार बनने के उपरांत नाहन क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के खुलने का सिलसिल जारी है। उन्होंने कहा कि जहां स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए, नाहन में मेडिकल काॅलेज, काॅलाअंब में ईएसआई अस्पताल, के अलावा पीएचसी खोले जा रहे हैं, वहीं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई भी खोली जा रही है।
सिरमौर में टूरिज्म कार्यालय खोलने के निर्णय का भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में दशकों तक उपेक्षित सिरमोर और नाहन क्षेत्र में अब विकास का नया सूर्य उदय होने लगा है, जहां आधारभूत विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और टूरिज्म सेक्टर में भी नई परियोजनाओं पर कार्य होना आरम्भ हो गया है।उल्लेखनीय है कि गत दिन शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में सिरमौर के लिए टूरिज्म कार्यालय खोलने की स्वीकृति विभिन्न पदों सहित प्रदान की गई है।












