द स्कॉलर्स होम स्कूल में चल रही खेल प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ | भिन्न – भिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खेल की प्रतिष्ठा को बनाए रखा | इस अवसर पर छात्र बहुत उत्साहित थे तथा अपनी- अपनी टीमों का उत्साहवर्धन कर रहे थे| सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में फुटबाल मैच सीनियर बॉयज , बास्केटबाल खो-खो, कबड्डी, कराटे , डिसकस थ्रो , टेबल टेनिस , बेडमिन्टन, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प , शॉटपुट, 400 मीटर दौड़ , 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 4X100 मीटर रिले रेस (बॉयज और गर्ल्स), 4X400 मीटर रिले रेस (बॉयज और गर्ल्स) आदि शामिल थीं |
प्रतियोगिताओं की समाप्ति पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चुनाव किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ टीम की घोषणा भी की गई| इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक नरेन्दर पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग तथा स्कूल प्रधानाचार्या अंजू अरोड़ा ने खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा खेल प्रतियागिताओं में विजयी रहे छात्रों में प्रमाणपत्र भी वितरित किये| कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों को उनको सौंपे गये कार्य को निष्ठापूर्वक करने के लिए सराहा गया | याना सिंह (कक्षा-8) और दक्ष सैनी (कक्षा-8) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया इस खेल दिवस की सभी प्रतियोगिताएं अनूप मेनन की देख-रेख में रोहित शर्मा, प्रवेश कुमार, ज्ञान सिंह तोमर, प्रवीन कुमार, निशा कुमारी तथा लक्ष्मी शर्मा के सहयोग से हुईं | ध्रुव हाउस को इस खेल दिवस की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया |












