सिरमौर जिला के प्रसिद्ध लोक गायक दिलीप सिरमौरी की विडियो एलबम ताखे मुबारका का मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस ब्रॉस्कोन द्वारा अपने कार्यालय में विमोचन किया गया । उभरते लोकगायक दिलीप सिरमौरी को बधाई देते हुए निदेशक ने कहा कि लोक गीतों में प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता की झलक देखने को मिलती है और प्रदेश के कलाकारों को अपनी समृद्ध संस्कृति व पारंपरिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के लिए पारंपरिक लोक गीत व लोक गाथाओं के बारे अनुसंधान करके उसे गीत में पिरोकर आम जनता में प्रदर्शित करना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो सके क्योंकि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा पीढ़ी का रूझान पाश्चातय सभ्यता की ओर बढ़ रहा है जोकि चिंता का विषय है ।
बता दें कि देवभूमि टेलिफिल्म द्वारा तैयार किए गए इस लोकगीत को दिलीप सिरमौरी द्वारा नववर्ष की बधाई देते हुए गाया व फिल्माया गया है । इइस विडियो एलबम में दिलीप सिरमौरी के साथ रोहडू क्षेत्र की मधु हरयान ने नायिका की भूमिका निभाई है । एलबम मंे गाए गए गीत को संगीत नीरज नेगी ने दिया है और फिल्म निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्माता मेला राम शर्मा ने किया है । इस वीडियो में लोक नृत्य शिमला के धरोहर डासिंग ग्रुप के कलाकारों ने किया है । दिलीप सिरमौरी ने यह गीत हिमाचली गाना साइट के माध्यम से यूट्यूब पर पर जारी किया है । इस अवसर पर फिल्म निर्देशक मेला राम शर्मा और गिरिराज के वरिष्ठ संपादक विनोद भारद्वाज भी उपस्थित थे












