( जसवीर सिंह हंस ) पावटा साहिब पुलिस स्टेशन भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है यहां पर कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त बताया जा रहे हैं जिनके विषय में गत दिनों विजिलेंस में भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है जिनमें सारे सबूत विजिलेंस को पेश किये जा चुके हैं तथा विजिलेंस इस मामले में जाँच पूरी कर रिपोर्ट बना कर भी आला अधिकारियों को भेज चुके है | गत दिनों पावटा साहिब में आए विजिलेंस के आई जी जेपी सिंह को भी इसकी शिकायत की गई थी जिसके बाद उन्होंने भी कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था |
इससे पहले भी पावटा साहिब पुलिस स्टेशन लाखों रुपए के तांबा चोरी के आरोपियों को छोड़ने के मामले में एक एस एच ओ लपेटे में आ चुके हैं जिसमें सीआईडी द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट बनाकर भी पेश कर दी गई है जिसमें भी जल्दी एफ आई आर दर्ज हो सकती है गौरतलब है कि पावटा साहिब पुलिस स्टेशन को एक मलाईदार स्टेशन माना जाता है जहां पर अधिकारी व कर्मचारी अपना तबादला करवाने के लिए जुटे रहते हैं
भाई गत दिनों बेरियल से भी पुलिस पोस्टों को इसी कारण हटाया गया था क्योंकि आला अधिकारियों को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि गाड़ियों से वसूली हो रही है हर गाड़ी से पैसे इकट्ठे करने के पुलिस कर्मचारी पर आरोप लग रहे थे जिसके बाद पोस्टों को हटा दिया गया परंतु अब दुबारा पोस्टों को लगाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है गौरतलब है कि संवेदनशील होने के कारण पावटा साहिब में चेक पोस्टों का होना अनिवार्य है जहां पर अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके परंतु कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों ने सिरमौर में पुलिस महकमे को बदनाम किया हुआ है











