आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग है जो मानवता के लिए ईमानदारी की मिसाल हैं । ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है |दिनांक 03-01-20 को वीरू राणा पत्रिका न्यूज़ हिमाचल में बतौर पत्रकार हैं, को भरमौर मार्ग में मुगला के समीप सड़क पर किसी व्यक्ति का पर्स मिला हुआ है पाया गया। जब उस पर्स को उन्होंने चैक किया तो उसमें 2 ATM कार्ड , लाइसेंस व कुछ नकदी पायी गयी । वीरू राणा ने उस पर्स को संभालकर अपने पास हिफाजत से रख लिया।
आज दिनांक 04-01-20 को हितेश हितेषी सूपुत्र मनोहर लाल निवासी करियाँ तहसील व जिला चम्बा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर वतलाया की वह पर्स उनका है जो गत दिनांक को मुगला के पास कहीं गुम हो गया था , जिस पर पर्स की शिनाख्त करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपरोक्त पर्स को हितेश हितेषी को सोंपा गया। अपने पर्स को पाकर हितेश हितेषी ने पुलिस अधीक्षक चम्बा व वीरू राणा का तह दिल से शुक्रिया अदा किया। मामले की पुष्टि चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने की है












