जी हां हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला की पुलिस बुजुर्गों को केक खिलाकर स्माइलिंग फेस संरक्षण योजनाके तहत काम कर रही है , बुजुर्गों को अस्पताल ले जाना , दवाइयाँ पहुंचाना , बिजली पानी आदि के बिल जमा करवाना जैसी जिम्मेदारी भी पुलिसकर्मी निभा रहे है | हिमाचल पुलिस की खास पहल स्माइलिंग फेस संरक्षण योजना के तहत चल रही इस मुहीम को जनता ने खूब सराहा है |
मामले की जानकारी देते हुए चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा चलाई गई विभिन्न सामुदायिक पुलिस योजनाओं में सरक्षण योजना के अन्तगर्त ऐसे वारिष्ठ नागरिक ( जो 65 वर्ष के या इससे ऊपर के ) जिनका कोई ध्यान रखने बाला ना हो , को पुलिस द्वारा इस योजना के तहत सरंक्षण दिया जायेगा । इस योजना के सन्दर्भ में पिछले माह से जिला चंबा पुलिस के बीट आरक्षीयों के ऐसे वारिष्ठ नागरिकों को ढूंढ निकाला और उनके साथ सम्पर्क किया गया तथा उनका कुशलखेम पूछा व उनके द्वारा केक कटवाकर, उन्हें केक खिलाकर उनके साथ समय व्यतीत किया।
इसके अलावा पुलिस थाना व चौकियों में भी वरिष्ठ नागरिकों को केक खिलाकर समानित किया गया। इसके साथ साथ सभी वारिष्ठ नागरिकों को उनकी बीट के आरक्षियों के मोबाइल नम्बर भी दिये गए हैं ताकि जब भी उन्हे जरूरत हो तो वह बीट के आरक्षियों की मदद ले सकें और उनके फोन नम्बर भी लिये गए हैं ताकि महीने मे कम से कम एक बार पुलिस उनसे सम्पर्क कर सके या उनसे मिल सके । इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज में रह रहें ऐसे वारिष्ठ नागरिक जिनके बच्चे किसी कारण वशं घर मे न रहते हों या उनका ध्यान रखने बाला कोई न हो तो ऐसे वारिष्ठ नागरिकों की मदद की जा सके जैसे अस्पताल ले जाना , दवाइयाँ पहुंचाना , बिजली पानी आदि के बिल जमा करवाना इत्यादि ।












