आज पावटा साहिब ट्रैफिक पुलिस ने तिरुपति ग्रुप की मदद से पावटा साहिब में रोड सेफ्टी सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने के हेतु जागरूक किया गया ट्रैफिक पुलिस व एनजीओ के सदस्यों ने स्थानीय लोगों को चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट डालने के लिए तथा वाहन चलाते समय मोबाइल ना इस्तमाल करने तथा शराब पीकर ड्राइविंग ना करने ओवरस्पीडिंग तथा रैश ड्राइविंग न करने के लिए जागरूक किया तथा लोगों को नाबालिग बच्चों को अपना वाहन ना देने के लिए भी जागरूक किया गया तथा गलत तरीके से ओवरटेक करने के लिए भी वाहन चालकों को जागरूक किया गया
वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से बद्रीपुर वायपॉइंट बागरण चौक विश्वकर्मा चौक व ट्रक यूनियन , ऑटो यूनियन सहित विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए बैनर लगाए गए | गौरतलब है कि यह सभी आदेश सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा द्वारा दिए गए हैं जिसको पावटा साहिब की ट्रैफिक पुलिस द्वारा अमल में लाया गया गौरतलब है कि पावटा साहिब ट्रैफिक पुलिस सिरमौर में सबसे ज्यादा बेहतरीन काम कर रही है तथा यातायात सुधारों के बाद सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है | इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज अमित राजटा , हेड कांस्टेबल सुरेंदर, कॉस्टेबल भूपेंद्र , तिरुपति ग्रुप से एचआर मैनेजर गजेंद्र तिवारी , सुखविंदर सिंह ,उमाकांत , यजन,सोमा पटनायक,नवीन गोयल ,उमेश तिवारी,महेश चंद्र ,जोगिंदर सिंह,अभिनव दीप सिंह,प्रवीन नेगी, रणवीर सिंह,निखिल भंडारी ,मुकेश कुमार,रामलाल और राम हृदय पांडे मौजूद थे












