( अभिजोत सिंह ) सदर थाने के बाहर मंगलवार को डीएसपी प्रोबेशन अनिल कुमार के खिलाफ नारेबाजी हुई। जानकारी के अनुसार सेरी पंचायत के उप प्रधान विकास ठाकुर को गांव में हुई किसी मारपीट के मामले को निपटाने के लिए पुलिस थाने में बुलाया गया था। थाने से बाहर आकर ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की है। उन्होंने कहा कि अनिल कुमार ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद जन प्रतिनिधियों सहित आसपास की पंचायतों के करीब 20 -25 लोग थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
तत्पश्चात करीब 50 लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया तथा घटना के विरोध में डीसी व एसपी को ज्ञापन सौपां। इस दौरान विकास ठाकुर ने कहा कि जब पुलिस जन प्रतिनिधियों के साथ वह इस तरह का सलूक करती है तो वह आम लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार करती होंगी। उन्होंने मांग की है इस तरह के सलूक करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर संजीव कुमार, कविराज, सुनील ठाकुर, बिंदु, अमन, टेकचंद, रोहित, अरविन्द , वीरेंदर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।