रामपुर घाट से दिन दहाड़े कुछ लोग एक ट्रक को उड़ा ले जाने की खबरे सामने आ रही थी । व पुलिस द्वारा ट्रक को विश्वकर्मा चैक पर पकड़ लिए जाने की बात कही जा रही थी । वही कहा जा रहा था रामपुरघाट में एक ट्रक एचआर58ए-8666 टायर को ठीक कर रहा था। तभी पीछे से कुछ लोग बुलेरो गाड़ी नंबर एचपी02एबी- 5571 से उतरे और कर ट्रक को वहां से भगा ले गये व ट्रक ड्राइवर ने अपने मालिक फरहान को फोन पर सूचना दी व उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया |
परन्तु जब सिंघपुरा चोंकी के ASI मोहर चौहान ने मामले की जाँच की तो जो मामला सामने आया वो हेरान कर देने वाला था | शिकायत करने वाला आदमी झूट बोल रहा था व जो ट्रक ले कर जा रहे थे वो ही ट्रक के असली मालिक थे | पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरहान ने हरियाणा से एक ट्रक को खरीद कर यह कहकर लाया लाया था पैसे किस्तों में दे दूंगा परन्तु अब वो ट्रक के असली मालिको को पैसे नहीं दे रहा था व हरियाणा से ए लोग कोई बदमाश नहीं बल्कि ट्रक के मालिक व ईमानदार लोग थे | बाद में पुलिस स्टेशन में दोनों पार्टियों ने समझोता कर लिया है | मामले कि पुष्टि सिंघपुरा चोंकी के ASI मोहर चौहान ने करते हुए कहा कि ये आपसी लेन देन का मामला था |