पावटा साहिब की नगर पालिका में नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 20 फरवरी को होने जा रहा है जिसमें नए चेहरों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया जाएगा अध्यक्ष की कुर्सी पर 13 नम्बर वार्ड से पार्षद सीमा देवी व व उपाध्यक्ष के पद पर 4 नम्बर वार्ड से पार्षद राजेंदर सिंह मान दावेदार है जिनकी ताजपोशी को भाजपा नेताओ से भी हरी झंडी मिल गयी है |
गौरतलब है कि गत दिनों पावटा साहिब की अध्यक्षा कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद नगरपालिका में यह दोनों सीटें खाली हो गई थी |जिसके बाद सरकार की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार 20 फरवरी को नए चुनाव के बाद यह पद भरे जाएंगे पुष्टि करते हुए नगर परिषद के ईओ ने बताया कि एसडीएम की देखरेख में यह चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे