डमटाल पुलिस ने नशे के कारोबारियों ओर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को पँचायत तोकि के गाँव नंगलियाचक डमटाल पुलिस ने घर मे दबिश देकर घर मे बोरियों में रखी करीब साढ़े तीन क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त की बड़ी खेप ओर एक पिस्टल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस की कार्रवाई से नशा माफियो में हड़कंप मच गया है ।
डीएसपी नुरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने डमटाल पुलिस टीम के साथ गांव नंगलियाचक में दबिश दी पुलिस टीम ने पूरे घर को अपने कब्जे में लेकर सर्च अभियान चलाया दबिश के दौरान घर वाले अपने बच्चो को छोड़कर मोके से भाग निकले पुलिस टीम ने घर मे तलाशी के दौरान एक कमरे में करीब 14 बोरियों करीब 25 – 25 किलोग्राम की बोरियों में रखी करीब साढ़े तीन क्विंटल चूरा पोस्त भुक्की बरामद की गई वही तलाशी के दोरांन घर से एक पिस्टल ओर 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए ।
पुलिस ने घर से पकड़ी नशे की खेप ओर पिस्टल तथा कारतूसों को अपने कब्जे मे लेकर डमटाल पुलिस थाना लाया गया है डीएसपी नुरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि सूचना मिली थी कि गाँव नंगलियाचक मे नशे का अवैध कारोबार को अंजाम।दिया जा रहा है और इस वक़्त घर मे नशे की भारी मात्रा में खेप पड़ी हुई है पुलिस टीम ने बिना समय गवाए पुलिस टीम तैयार कर आरोपी के घर मे दबिश दी घर के कई लोग घर से भागने में कामयाब हो गए गौरतलब है कि आरोपी का पति नशे के मामले में हिमाचल की जेल में अपनी सज़ा काट रहा है उसके पीछे उसकी पत्नी आशा रानी अपने घर मे इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रही थी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नशे की इतनी बड़ी खेप को बरामद करने में।सफलता प्राप्त की है ।
आरोपियों के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में धारा 15/61/85 ओर 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वही विधायक रीता धीमान, शेखुपुर पँचायत के प्रधान रूप लाल , इन्दौरा पंचायत प्रधान बीना देवी , मोहटली पँचायत के प्रधान सुरिंदर पाल राजू महिला मंडल की प्रधान श्रेष्ठा देवी ने आदि प्रतिनिधियों ने पुलिस की नशा माफिया पर इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से नशा माफिया की कमर टूटी है पुलिस के।साथ मिलकर नशे के खिलाफ मुहीम को बढ़ाया जाएगा।