जमशेद पुत्र हमीद व सरवर जो दोनों मुलरुप से उतर प्रदश के रहने वाले है ने हाजिर थाना आकर जाहिर किया कि यह दोनो गांव बेहड़ेवाला मे परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी करते है इन दोनों के बच्चे आहद पुत्र श्री जमशेद वउम्र 6 साल व सोहेब पुत्र श्री सरवर वउम्र 8 साल आज सुबह इनके रिहाईशी कमरों के पास से गांव बेहड़ेवाला से खेलते खेलते लापता हुए थे। जिनकी तलाश दोनों परिवारो ने गांव बेहड़ेला व आप पास की थी परन्तु कहीं न मिले है। जिन्होंने इस सम्बन्ध मे अपने बच्चों की तलाश मे पुलिस से मदद चाही थी।
जिस पर थाना पांवटा से हेड कॉस्टेबल संदीप कुमार हेड कांस्टेबल भुपेन्द्र सिहं कांस्टेबल जसवीर सिहं HHC जोगिन्द्र सिहं तलाश हेतु भेजा गया था टीम ने दोनो बच्चो को करीब 1 घंटे की तलाश पर कृपालशीला देवीनगर से बरामद कर लिया दोनों बच्चों को परिजनो के हवाले कर दिया गया है। दोनो बच्चो ने पुछताछ पर बतलाया कि दोनो बच्चे आज गुरु रविदास जयन्ती की शोभा यात्रा की भीड़ मे शामिल होकर रास्ता भटककर पांवटा साहिब पहुंच गये थे जिन्हें कोई भी साथ न लाया था। मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बच्चे को तलाश करने वाली टीम को शाबाशी दी है