बददी प्लांट से रसोई गैस की सप्लाई कम होने के कारण राजगढ़ क्षेत्र में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी पेश आ रही है । मंगलवार को सिविल सप्लाई के राजगढ़ कार्यालय में उपभोक्ताओं की प्रातः से लंबी कतार ़ लगी थी परंतु अधिकांश उपभोक्ताओं को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा क्योंकि बददी प्लांट से रसोई गैस का केवल एक ट्रक आया था जो एक घंटे मंे ही खाली हो गया था ।
सूत्रों के अनुसार सरकार द्वारा गृहिणि सुविधा योजना के तहत करीब 57 सौ रसोई गैस सिलैंडर निर्धारित कोटे से निर्धन परिवारों को निःशुल्क आबंटित किए गए। परंतु सरकार द्वारा एलपीजी सप्लाई में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई । जिस कारण आम व्यक्तियों को समय पर रसोई गैस न मिलने पर काफी परेशानी पेश आ रही है । सयाणा के रवि, कोटली से राजू, चौकन से पवन , कूलथ से सचिन, डोहर से गगन सहित अनेक उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा राजगढ़ स्थित सिविल सप्लाई निगम के कार्यालय अनेकों बार चक्कर काट दिए गए परंतु उन्हें समय पर रसोई गैस नहीं मिल पाई । उन्होेने बताया कि रसोई गैस की दरों में भी दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है जिसमें व्यवसायिक गैस सिलैंडर 1543 रूपये का हो गया है जबकि दो माह पहले 1320 रूपये में मिलता था । इसी प्रकार घरेलु रसोई गैस में भी वृद्धि हो रही है ।
गैस एजेंसी राजगढ़ के कुलदीप कुमार ने बताया कि पिछले तीन माह से बददी प्लांट से रसोई गैस कम आ रही है जिस कारण लोगों को उपयुक्त मात्रा में रसोई गैस आपूर्ति नहीं हो पा रही है । उन्होने बताया कि राजगढ़ गैंस एजेंसी के अंतर्गत 31 पंचायतें और एक नगर पंचायत आती है जिसमें 20 हजार से अधिक उपभोक्ता पंजीकृत है । उन्होने बताया कि एजेंसी के रिकार्ड के अनुसार हर माह बददी प्लांट से करीब 26 ट्रकों की गैस आपूर्ति की जाती थी जबकि गत माह के दौरान बददी प्लांट से केवल 20 ट्रक रसोई गैस के आए और फरवरी माह में अब तक इस प्लांट से केवल चार गैस के ट्रक पहूंचे है । उन्होने बताया कि एजेंसी द्वारा प्रतिदिन डिमांड बददी प्लांट को भेजी जाती है परंतु डिमांड के अनुरूप गैस सप्लाई नहीं आ रही है।