आज समाजसेवी पवन बोहरा ने माजरा के पास एक मानसिक पीड़ित महिला को जो कई दिन से सड़क पर माजरा और पुरूवाला के बीच घूमती रहती थी पवन वोहरा ने बताया कि उन्होंने कई बार उस महिला से बात करनी चाहिए परंतु वह कोई जवाब नहीं देती थी आज पवन वोहरा ने राजकीय प्राइमरी स्कूल सूरजपुर की अध्यापिका दीपा कुमारी और विमला चौधरी की मदद से इस महिला को साफ-सुथरे कपड़े पहनाए तथा बाल काटकर नहलाया उसके बाद इस महिला को माजरा पुलिस के हवाले कर दिया तथा माजरा पुलिस अब महिला को मानसिक अस्पताल ले जाएगी तथा मानसिक पीड़ित महिला को उसके परिजनों से मिलाने के लिए कोशिश करेगी।
समाजसेवी पवन बोहरा इससे पहले भी कई मानसिक पीड़ितों को जिला सिरमौर पुलिस की मदद से रेस्क्यू करवा उन्हें मानसिक अस्पताल पहुंचा चुके हैं
समाजसेवी पवन वोहरा समाज की युवा पीढ़ी को एक समाज सेवा का पैगाम दे रहे हैं समाजसेवी पवन वोहरा इन मानसिक पीड़ितों के साथ खास लगाव लगते हैं तथा सरकार व प्रशासन की अनदेखी के चलते खुद ही इन मानसिक पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव आगे रहते हैं पिछले कुछ दिन पहले भी कटासन देवी के नजदीक दृष्टिहीन बुजुर्ग की 1 साल तक मदद करते रहे तथा उसकी मृत्यु के बाद पवन वोहरा ने उस बुजुर्ग का अंतिम संस्कार भी किया।