( अभिजोत सिंह ) सोलन शहर व आस पास के क्षेत्रों में दिन दहाड़े घरों से चोरियां होने से लेकर वाहनों की चोरियों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं । पुलिस छानबीन में जुटी होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे हैं।शहर में घरों के ताले तोड़कर लाखों के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर डाला वहीं दुकानों से भी नकदी और लाखों की कीमत के मोबाइल चोरी हुए। इससे पुलिस की गश्त के दावों की पोल की कलाई खुलती दिखाई दे रही है ।
सोलन के समीप बड़ोग क्षेत्र सहित आसपास की दो अन्य पंचायतो से पिछले तीन माह में लगभग 7 वाहन चोरी हो चोके हैं । सभी वाहनों की चोरी होने के मामले भी पुलिस में दर्ज करवाए गए है। वाहन मालिकों का कहना है कि उन्होंने पुलिस का सहयोग करते हुए बाहरी राज्य चंडीमंदिर बैरियर पर लगे सीसीटीवी कमरे की फुटेज भी पुलिस को लाकर दे दी है। जिसमें एक चोर का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। लेकिन पुलिस वाहनों का अबतक कोई सुराग नही लगा पाई है। लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की पुलिस ने शहर में वाहनों का चालान करने पर जोर दे रखा है लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।
सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने कुछ दिनों पहले घर के समीप महेन्द्रा पिकअप खड़ी की हुई थी, सुबह देखा तो गाड़ी वहां नही थी। उन्होंने बताया कि उसके दो दिन बाद ही बड़ोग से दो पहिया वाहन भी चोरी हुए है। जिसका अभी तक कोई पता नही चल पाया है। कोरों गांव के निवासी दुनीचंद ने बताया कि वह किसान है और दिनरात खेतों में मेहनत कर उन्होंने अपनी महेन्द्रा पिकअप खरीदी थी। जोकि जनवरी माह में चोरी हो गई। पुलिस मे भी शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन अभी तक गाड़ी का कोई सुराग नही लगा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरियों पर लगाम लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने की गुहार लगाई है।
नगाली गांव से दिसम्बर 2016 में चोरी हुई एक अन्य महेन्द्रा पिकअप के मालिक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दिसम्बर माह में उनकी गाड़ी भी चोर चोरी करके ले गए थे। जिसका आजतक कोई सुराग नही लगा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि बाहरी राज्यों की तरह हिमाचल के परवाणू बैरियर पर भी सीसीटीवी केमरे लगवाने चाहिए ताकि चोरों पर अंकुश लगाया जा सके ।
यूको बैंक नौणी के शाखा प्रबंधक अशोक गुप्ता ने कहा कि सुबह जब चपड़ासी ने बैंक का ताला टूटा देखा तो उसने उन्हें फोन पर इस बारे सूचित किया जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई और पुलिस ने मौके का जायजा लेकर मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।