उपमंडल बंजार के
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिभी के एक गेस्ट हाउस के समीप
नाले में 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है । जानकारी के
मुताबिक मृतक युवक
दो दिनों से लापता चल रहा था व जिभी के ही एक गेस्ट
हाउस में पिछले दो
बर्षो से कार्य कर रहा था व मृतक युवक के लापता चलने
के कारण युवक के
परीजन व ग्रामीण जब युवक की तलाश में जिभी पहुचे तो
उन्होने बंजार थाने
में युवक की तलाश के लिए आग्रह किया जिस पर बंजार
थाने से पुलिस उक्त
गेस्ट हाउस में युवक का पता लगाने के लिए पहुची और
कुछ तथ्य जुटाने के
पश्चात आस पास तलाशने लगी वहीं होम के नीचे की ओर
लनगभग 50 फुट नीचे नाले की ओर भी तलाश तो युवक हेम
राज पुत्र कुर्म दत्त
गांव डोघर कोटला का
शव पानी में औंधा पडा हुआ मिला वताया गया कि ये गेस्ट
हाउस सुंदर नगर के
युवक साकेत के द्वारा लीज पर लिया गया था । तलाश करने
आए परीजनों द्वारा
हत्या का अंदेशा जताने हुए पुलिस द्वारा डीएसपी बिन्नी
मिन्हास थाने से
अतिरिक्त पुलिस व को सुचित कर एफएसएल की टीम को सुचित
किया गया ।
एफएसएल
की टीम द्वारा मौकाए घटना स्थल पर युवक के शव को
पानी से निकलवाघटना
स्थल का परीक्षण कर तथ्यों की अच्छे से जांच करने में
जुटी रही । घटनास्थल
पर मौजूद ग्राम पंचायत कोटला के जन प्रतिनिधियों
परीवार जनों प्रधान
टिकम राम उपप्रधान वलवीर ,प्रेम
राणा ,संजय कुमार
,वार्ड
पंच डोघर वेद राम ,डोला
सिंह तेजा सिंह ,डाबे राम ,तेजा सिंह
,केहर
सिंह आदी ग्रामीणों द्वारा युवक की
हत्या होने की आशंका जताते हुए
बंजार विधायक
सुरेंद्र शौरी ,पुलिस प्रशासन से
मांग की है कि मामले की
गंभीरता से जांच की
जाए तथा इस घटनाक्रम में संलिप्त लोगों को सजा दिलाई
जाए। वही मामले की
छानबीन कर उचित कार्यवाही की जाए ।
डीएसपी बिन्नी
मिन्हास के अनुसार युवक का शव गेस्ट हाउस के नीचे
नाले में बरामद हुआ
है फैंरोसिक टीम द्वारा घटना स्ािाल की जांच की गई है
शव परीक्षण के लिए नेर
चैक भेजा जाएगा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा
रही हैै।