आनी के दलाश में देर रात एक मकान जलकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आगजनी के समय घर पर कोई नहीं था। जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना आस पास रहने वाले लोगों द्वारा अग्रिशमन केंद्र आनी को दी गई, लेकिन जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचा तब तक मकान पूरी तरह राख के ढेर में तबदील हो गया था। दो मंजिला मकान लकड़ी से बना पुश्तैनी मकान था जिसमे अशोक कुमार का परिवार रहता था। मकान के अंदर घर का रखा सारा सामान राख में तबदील हो गया है।
चार कमरो के इस लकड़ी के मकान को ग्रामीणों ने बचाने के भरकस प्रयास किए लेकिन आग की तेज लपटों को कोई शांत नहीं कर पाया। अशोक कुमार घर से बाहर है जिसे ग्रामीणों ने फोन से सूचित किया। इधर, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और नुकसान का जायजा ले रही है। जबकि आग के कारणो का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, इस बारे एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, नुकसान का आकलन किया जा रहा है जबकि प्रशासन की तरफ प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है।