(नीना गौतम ) बीते रोज निरमंड विकास खंड के डीम और अरसु पंचायत के जंगलो में अचानक आग भटक गई जिसमें कई लोगों का पशुओ का रखा चारा भी जलकर राख हो गया वहीं डीम के कटानु गांव तक आग पहुंची जिसमें छ: लोगों का एक सामुहिक लकड़ी का मकान आग की चपेट में आने से पूरी तरह से आग के हवाले हो गया। जिप सदस्य पप्पी बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक जंगल की तरफ से आ रही आग बेकाबू होकर इस मकान की तरफ बढ़ी और देखते ही देखते मकान आग के हवाले हो गया जिसमें छ: लोगों का सामुहिक मकान आग में जलकर खाक हो गया।
मकान के अंदर घरेलू प्रयोग में लाने वाला सामान रखा हुआ था जबकि इस घर पर कोई नहीं रहता था। जिप सदस्य पप्पी बिष्ट ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर इसकी तुरंत भरपाई की मांग उठाई है। पप्पी बिष्ट ने क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि वनों को बचाए रखने के लिए सभी अपना योगदान दें। लगातार जंगलो में हो रही आगजनी की घटना से इस क्षेत्र में अमूल्य वन संपदा के साथ साथ वन्य प्राणी भी जलकर मर गए हैं।
वहीं, अरसु पंचायत परंतला गांव तक आग पहुंची यहां युवक महेंद्र ने आगबुझाने के लिए ग्रामीणों को एकत्र किया और साथ लगते रिहायशी मकानों और एक प्राथमिक पाठशाला को आग लगने से बचाया जा सका। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। इधर, एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि नुकसान का जायजा ले लिया है करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। प्रभावितों की लिस्ट तैयार कर उनमें फौरी राहत तुरंत दी जाएगी।