अजय कृष्ण शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा पुलिस लाईन नाहन में HDFC Bank के ATM का शुभारंभ किया गया । पुलिस कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा द्वारा जिला पुलिस मुख्यालय में ATM बनाने का निर्णय लिया गया था ।
इस अवसर पर उपायुक्त जिला सिरमौर विशेष रूप से उपस्थित थे । इसके अतिरिक्त HDFC बैंक के शाखा प्रभारी संजय भारद्वाज, श्वीरेन्द्र ठाकुर Addl. SP नाहन, परम देव Dy. SP (Hq.) तथा Insp. मानवेन्द्र ठाकुर आदि भी उपस्थित थे । गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा द्वारा पुलिस लाईन नाहन में छोटे बच्चों के लिए पुलिस क्रेच तथा “निशुल्क पुलिस पाठशाला” की स्थापना भी की जा चुकी हैं ।