आज शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने जनसम्पर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत कांटी मश्वा का दौरा किया ।कांग्रेस की सबसे बडी गड़ रही पंचायत से कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा ग्राम कांटी में 7 परिवारो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा । जैसे जैसे चुनाव नजदीक आरहे है वैसे वैसे शिलाई विधायक बलदेव तोमर की लोकप्रियता के कारण आज शिलाई में भाजपा कुनबा बढ़ता जा रहा है । कांग्रेस के वर्तमान बूथ अध्यक्ष चंद्रसेन और कांग्रेस सेवा दल सदस्य प्रतीप सिंह के साथ मनसा राम, मदन सिंह, गुमान सिंह, सागर सिंह, व् कुलदीप सिंह ने कांग्रेस को छोड़भाजपा का दामन थामा ।
शिलाई विधायक बलदेव तोमर ने सभी का भाजपा में स्वागत किया । भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कांग्रेस पर जुटे वादे करने और लोगो को दबाने का आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि वो प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और शिलाई विधायक बलदेव तोमर के व्यक्तितव व् कार्यप्रणाली से प्रभावित हो कर भाजपा में शामिल हो रहे है । इस मौके पर रतन सिंह, चमेल सिंह, गीता राम , सुनील आदि साथ मौजूद थे ।
आज पोंटा में पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से जब ये पूछा गया कि शिलाई में एक साल में करीब 150 परिवार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये है उन्होंने कहा कि एक दो आदमी गये होंगे व उनके साथ खड़े हर्ष वर्धन कुछ नहीं बोले पूर्व विधायक कि ये चुप्पी बहुत कुछ कहती है | वही शिलाई विधायक बलदेव तोमर का कहना कि शिलाई में जो परिवार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए है उनका पूरा रिकॉर्ड उनके पास है |