(नीना गौतम)कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते लंकाबेकर में बरसात के समय बड़ा हादसा हो सकता है दरअसल लांकबेकर के सामने फोरलेन का काम चल रहा है जिसका मलबा ब्यास नदी में फेंका जा रहा है नदी किनारे सुरक्षा के लिए लगाई गई क्रेटवाल भी मलबा गिरने के चलते टूट चुकी है और बरसात के दौरान ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते सारा मलबा नदी में आने से लंकाबेकर में भारी तबाही मचा सकता है जिसके चलते स्थानीय लोगो ने उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन सौंपा और मांग रखी है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए |
स्थानीय लोगो का कहना है कि फोरलेन का काम नदी के दूसरी तरफ चल रहा है जिसका सारा मलबा नदी के बीच में फेंका जा रहा है मलबा फेंका जाने के चलते बरसात के दौरान लंका बेकर में बाढ़ का पानी आ सकता है और वहां रह रहे लोगों को भारी नुकसान भी हो सकता है इन्हीं सब बातों को लेकर आज उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया वहीं उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा ने कहा कि लंका बेकर के निवासियों की मांग को देखने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी