( नीना गौतम ) यंग द्रुकपा एसोसिएशन गरशा की 26 फरवरी को बिजली महादेव इको पदयात्रा होगी। जिसमे देचेन्न छोकर गोंपा शाड़ा बाई केबौद्ध धर्मगुरु सोमांग रिनपोछे और उनके साथ लामा भी होंगे शामिल। वाईडीए के प्रेस सचिव कुंगा बौद्ध ने बताया कि ये वाईडीए का एक दिवसीय छठा ईको पद यात्रा है जो 26 फरवरी सुबह शुरू होगी जिसमे विभिन्न जगह से श्रद्धालु और वालंटियर आएंगे। इस इको पदयात्रा में बौद्ध धर्म गुरु द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी।
पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और बिजली महादेव में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसमे प्लास्टिक वअन्य गार्बेज इकठ्ठा किया जाएगा। इस पद यात्रा के लिए वाईडीए ने सभी को आमंत्रित किया है और इको पद यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक न लाने की अपील की है जिसमे हल्की प्लास्टिक बोतल, प्लास्टिक लिफाफे आदि हल्की प्लास्टिक आइटम शामिल है। पद यात्रा में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा।