(नीना गौतम ) कुल्लू पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियानलगातार जारी है। इसी कड़ी में भुंतर पुलिस ने एक मुंबई के युवक को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव सिंह के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम जब बजौरा टीसीपी पर नाके पर थी और इस दौरान एक वोल्बो बस एचआर 38 जैड-2432 में बैठे एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 506 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार करलिया है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान एनेसटन डिसूना, कोलोवेरी कालीना इस्ट मुंबई के रूप में हुई है। युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।