नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्षा चुने जाने पर सीमा चौधरी और उपाध्यक्ष चुने जाने पर राजेंद्र सिंह मान को क्षत्रिय घृत चाहंग बाहती महासभा जिला सिरमौर ईकाई की ओर से बधाई दी गई है।चेयरमैन सुभाष चौधरी ने पांवटा विधानसभा के सीमा चौधरी को नप अध्यक्ष चुने जाने पर विधायक सुखराम चौधरी का भी आभार व्यक्त किया।
चेयरमैन सुभाष चौधरी ने कहा कि बिरादरी के लिए गौरव की बात है कि पांवटा के सर्वोच्च पद के लिए सीमा चौधरी का चयन किया गया है। जिससे पांवटा नगर परिषद का रुका हुआ विकास तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।महासचिव सुनील चौधरी व राकेश महरालु ने कहा कि कुछ माह पश्चात नगर परिषद के चुनाव भी होने हैं, उससे पूर्व अध्यक्षा सीमा चौधरी के नेतृत्व में विकास में गति आयेगी।
अध्यक्ष नंदलाल परवाल, पूर्व विधायक फतह सिंह महरालू, चेयरमैन सुभाष चौधरी, संयोजक भजन चौधरी, राकेश महरालु, सुनील चौधरी, त्रिशला चौधरी, सुनीता चौधरी, राजेश चौधरी, जगीरी राम, आदि महासभा के सदस्यों ने बधाई दी है।