(नीना गौतम ) मनाली विधानसभा कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष हरिचंद शर्मा की अध्यक्षता में बढ़ती हुई महंगाई, टोल प्लाजा व अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर हल्ला बोला। सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने रामबाग से लेकर आई बेक्स चौक तक जन आक्रोश रेली निकली। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति रोष जताया और एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कुल्लू मनाली के डोहलू नाला में एनएचएआई द्वारा लगाया गया टोल प्लाजा, केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस पेट्रोल डीजल, खाद्यान्नों, कीटनाशक दवाइयों, खाद आदि अन्य चीजों में भारी वृद्धि, वाम तट मार्ग के खस्ताहाल पुलों व सड़कों की हालत, अलेउ वैली ब्रिज, विद्युत विभाग में मीटर की कमी, मनाली के ग्रामीण क्षेत्रो को टीसीपी से बाहर करना तथा पार्किंग समस्या को दूर करने का आग्रह किया।
विरोध प्रदर्शन में मौजूद सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कीमनाली कांग्रेस ने पहले दिन से ही टोल प्लाज का विरोध किया था लेकिन आज तक उनकी नही सुनी गई है। जिस कारण वो सड़क पर उतरने को विवश है। उनका कहना है कि वामतट मार्ग सहित सभी लिंक सड़कों का बुरा हाल है। जगह-जगह सड़क पर गडडे पड़े हुए हैं। जिससे हादसो की आशंका बनी हुई है। हरी चंद शर्मा सहित विद्या नेगी, अनूप ठाकुर, तारा चंद नेगी, नवीन तनवर, शवनम तनवर, आलमी ठाकुर, भक्त राम, चंद्र सेन, चेत राम नेगी, बेली राम ठाकुर, दुर्गा दत्त, राजीव ठाकुर, गोकल चंद, राजीव, हीरा लाल, खेख राम, किशन ठाकुर, नंद लाल, रोहित ठाकुर, अमर, महेंद्र राणा, जोगिंद्र ठाकुर, रोशन लाल, सिंघी राम, देवी सिंह, प्रेम चंद, दिनेश ठाकुर, नरेश, सुशील व लाल सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए।