पांवटा साहिब : मोबाईल चोरी के आरोपी गिरफ्तार

गत महीने  गजेन्द्र तिवारी पुत्र नरेन्द्र तिवारी निवासी मकान न0  156/1, वार्ड न0 5, शमशेरपुर तहसील पांवटा साहिब ने थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज कारवाई थी कि जनवरी में  को एक पार्टी के दौरान इसकी पत्नी व दो अन्य दोस्तों के मोबाइल किसी ने चुरा लिए हैं ।  तफतीश के दौरान चोरी हुये मोबाईल फोन में एक मोबाइल फोन का अर्जुन कुमार निवासी गांव बाबूगढ मण्डीचौक विकासनगर उत्तराखण्ड द्वारा प्रयोग लाना पाया गया । जिसपर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अर्जुन कुमार से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान अर्जुन कुमार ने बताया कि उसके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाईल उसे सोनू उर्फ मक्खी निवासी अम्बेदकर कलोनी देवीनगर पांवटा साहिब ने दिया है ।

            जिसपर गत दिनों  सोनू उर्फ मक्खी उपरोक्त को मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि यह मोबाइल फोन इसने मनीष कुमार निवासी गांव मेहरमपुर जगाधरी हरियाणा से 1000 रू० में खरीदा था । इस आधार पर मनीष कुमार को गिरफतार किया गया तथा चोरी हुआ दूसरा मोबाइल फोन इसके कब्जे से बरामद करने में सफलता प्राप्त की  है । मामले में जाँच  जारी है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्होने इस तरह कितने फोन चुराने की कितनी वारदातें की हैं  और इन लोगों के साथ और कौन-2 लोग शामिल हैं । मामले की पुष्टि डी एस पी सोमदत ने की है |

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!