चंबा जिले के एक कारोबारी ने एक लाख के लोन का अधिक ब्याज वसूलने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। कारोबारी ने तीन लोगों से एक लाख रुपये लोन लिया था। मौके पर मिले सुसाइड नोट से यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। विज्ञापन जिला चंबा के हरदासपुर का राकेश कुमार चिकन कॉर्नर चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसने कुछ समय पहले जान पहचान के तीन लोगों से एक लाख रुपये लोन लिया था। इसके एवज में खाली चेक भी दिए थे।
सुसाइड नोट से पता चला है कि व्यक्ति ने 75 हजार रुपये लौटा दिए थे, लेकिन तीनों शख्स उस पर अधिक ब्याज देने का दबाव बना रहे थे। इससे तंग आकर उसने सोमवार शाम को घर के कमरे में छत से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे देखा तो वह फंदे से लटका था। इसके बाद परिजनों ने फंदे से उसे निकालकर फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में परिजनों के बयान दर्ज किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि हरदासपुरा में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।