सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशों के बाद सिरमौर पुलिस की एस आई यू टीम ने आज 828 ग्राम चरस के सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है एस आई यू टीम ने इंद्र स्वरूप उम्र 25 वर्ष पुत्र नेत्र सिंह निवासी संगड़ाह को 828 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है पुलिस ने संगड़ाह एसडीपीओ की मौजूदगी में सेंजघाट के नजदीक आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास से चरस की खेप बरामद हुई
आरोपी के खिलाफ संगड़ाह पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी को पकड़ने वाली टीम में हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल हेड कांस्टेबल रामकुमार कॉन्स्टेबल शोएब कॉन्स्टेबल सनी शर्मा शामिल थे मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम जारी रहेगी उन्होंने नशा तस्कर को पकड़ने वाली टीम को शाबाशी दी है