गत रात 73 वर्षीय बुजुर्ग कोलर अपने किसी सगे संबंधी की शादी में गए हुआ था कि शादी से वापस आते हुए कोई अज्ञात वाहन बुजुर्ग को टक्कर मार फरार हो गया जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई माजरा पुलिस को मामले की सूचना दी गई तथा माजरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से बुजुर्ग को पोंटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया
जहा पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया |मृतक की पहचान जरनैल सिंह उम्र 73वर्ष निवासी कोलर हुई है | आज शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले किया गया है वहीं माजरा थाने में हिट एंड रन का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |