पुलिस चौकी बकलोह मे एक महिला ने शिकायत दर्ज कारवाई कि दिनांक 20-02-2020 को दो अज्ञात महिलाएं उसके घर आई जो देखने मे लगभग 35 से 45 वर्ष की प्रतीत हो रही थीं और शिकायतकर्ता को कहा कि अपनी पहनी हुई चाँदी की अंगूठी हमे दे दो और कहा कि अगर इसका डिज़ाइन हमारी कंपनी को पसंद आता है तो आपको इस अंगूठी के साथ कुछ गिफ्ट मिल सकता है जिस पर शिकायकर्ता ने अपनी पहनी हुई चाँदी की अंगूठी उक्त महिलाओं को दे दी ।
अगले दिन वह दोनों महिलाएं फिर से शिकायतकर्ता के घर गईं और उसकी अंगूठी 500 रुपये गिफ्ट के साथ वापिस कर दी और कहा कि अगर आप सोने की अंगूठी देते हो तो आपको और ज्यादा ईनाम मिल सकता है । जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी सोने की अंगूठी उन महिलाओं को दे दी । अगले दिन उन महिलाओं ने फिर से शिकायतकर्ता की अंगूठी 1000 रुपये इनाम के साथ बापिस कर दी और कहा कि अगर आप सोने के 6 गहने हमे देते हो तो आपको 30000 रुपये इनाम के तौर पर मिल सकते हैं जिस पर शिकायतकर्ता ने अपने सोने के 6 गहने उन महिलाओं को दे दिये परंतु आज दिन तक ना तो वह महिलाएं वापिस आयीं और ना ही शिकायतकर्ता के गहने वापिस मिले ।