माजरा पुलिस स्टेशन में 25 वर्षीय युवक के लापता होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज करवाई थी | बताया जा रहा है कि भारापुर गांवका 25 वर्षीय युवक प्रवीण अपने घर से लापता था | पुलिस ने तुरंत कारवाही करते हुए लापता युवक को चंद घंटो में ढूंढ निकाला |
मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोमदत ने बताया कि युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है | वही परिजनों ने पुलिस की इस कारवाही की तारीफ करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया है |