पुलिस थाना भरमौर मे सूचना प्राप्त हुई कि भरमौर से लगभग 9 किलोमीटर आगे लाहाल नामक स्थान पर स्थापित भगवान शिव की मूर्ति को किसी ने खंडित कर दिया है जिस पर पुलिस थाना भरमौर मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड साहिन्ता की धारा 295 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया लिया गया और जांच शुरू कर दी गयी । पुलिस थाना भरमौर के अन्वेषण दल द्वारा कड़ी मेहनत, गहन छानबीन व पूछताछ के बाद अन्तत: गत दिवस अपराधी को ढूँढने मे कामयाबी हासिल की है तथा इसके खिलाफ पुख्ता सबूत भी मिले हैं ।
पूछताछ के दौरान पुलिस दल को पता चला है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विकलांग है । पुलिस दल ने इस व्यक्ति को हिरासत मे ले लिया है और आगामी कानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।चंबा की पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका ने कहा कि चम्बा पुलिस जनसाधारण का धन्यवाद करती जो उन्होंने पुलिस पर अपना विश्वाश बनाये रखा ।