जिला ऊना के उपमंडल अंब में एक सिविल इंजीनियर की संदिग्ध हलात में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामला नशे का ओवरडोज लेने से इंजीनियर की मौत हुई है मगर इस प्रकार की कोई अधिकारी रूप से पुष्टि नहीं हुई है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा। युवक ने सिविल इंजीनियर का डिप्लोमा किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक बीते दिन देर शाम गांव में सड़क पर बेसुध पड़ा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने युवक का उपचार किया। हालत में सुधार न होने के कारण युवक को ऊना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ऊना अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन इसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टामर्टम करवाने के लिए भेज दिया है।