पावटा साहिब : रिश्वतखोरी के आरोपी टीसीपी अधिकारी ने साथियों सहित शिकायतकर्ता पर किया जानलेवा हमला

गत दिनों एक लाख  रिश्वत के साथ पकड़े गए टीसीपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है तथा शिकायतकर्ता को कई दिनों से लगातार धमकियां मिल रही थी कि अपनी शिकायत वापस ले लो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो |

वही शिकायतकर्ता हरदेव सिंह ने पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराते हुए कहां है कि बुधवार को जब हरदेव सिंह अपने मित्र के साथ गोंदपुर अपने घर जा रहा था तो आरोपी अधिकारी ने उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी और केस वापस लेने के लिए धमका आरोपी अक्षित मेहता अपने साथियों के साथ सफेद रंग के गाड़ी में आया था वही पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

You may also likePosts

इस विषय में डीएसपी विजिलेंस का कहना है कि शिकायतकर्ता हरदेव सिंह को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा शिकायत की कॉपी तथा एक शिकायत विजिलेंस को सौंपने के लिए कहा गया है जिसके बाद आरोपी अक्षित मेहता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही उन्होंने माना कि इस विषय में आरोपी अक्षित मेहता की जमानत भी रद्द करवाई जा सकती है क्योंकि आरोपी केस में दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है तथा कोर्ट के आरोपी को जमानत देते समय  स्पष्ट आदेश है कि आरोपी द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा |

गोरतलब है कि 17 जनवरी को टीसीपी में तैनात प्लानिंग ऑफिसर को विजिलेंस टीम ने एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर हरदेव सिंह की शिकायत के बाद एक लाख रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था आरोपी यह रिश्वत प्रॉपर्टी डीलर से एक प्लाट की प्लाटिंग के एवज में यह पैसे मांग रहा था | टीसीपी के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था |मिली जानकारी के अनुसार हरदेव सिंह निवासी निहालगढ़ अपने करीब 12 बीघा के प्लाट जो की छिपुर गाव में स्थित है की प्लाटिंग करवाने के लिए इसी टीसीपी दफ्तर के चक्कर काट रहा था तथा आरोपी अक्षित मेहता उसमें कोई ना कोई कमी निकाल कर नक्शे को.रोक देता था कभी गली चौड़ी कभी पार्क बड़ा करने सहित विभिन्न मुद्दों पर शिकायतकर्ता को परेशान किया जा रहा था यह सब केवल रिश्वत लेने की की एवज में परेशान किया जा रहा था |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!