हरिपुरधार से करीब 1 किलोमीटर दूर एक बोलेरो कैंपर नंबर एचपी 62 4137 खाई में गिर गई जिसमें ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे | राजेश कुमार उम्र 27 वर्ष पुत्र रतिराम निवासी बलाड हरिपुरधार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर प्रेमपाल उम्र 27 वर्ष पुत्र जाती राम निवासी बलाड हरिपुरधार को हरिपुरधार पीएचसी में भर्ती करवाया गया है जहा उसको प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है | वहीं मीन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी दमीना हरिपुरधार की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद नाहन जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है |
मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है तथा मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | मृतक राजेश कुमार की लाश को संगडाह सीएचसी भेजा जा रहा है जिसका कल सीएचसी संगड़ाह में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा | आरोपी चालक प्रेमपाल के विरुद्ध मुकदमा थाना संगड़ाह मे पंजीकृत किया गया है | मृतक राजेश कुमार की लाश को संगडाह सीएचसी भेजा जा रहा है जिसका कल सीएचसी संगड़ाह में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा | आरोपी चालक प्रेमपाल के विरुद्ध मुकदमा थाना संगड़ाह मे पंजीकृत किया गया है