जुडवा बहिनो को नौकरी पर रख उनके साथ शोषण के मामले में एसपी सिरमौर सौम्या साम्बसिवन आज पुलिस स्टेशन पहुची । इस पुरे मामले पर एसपी सिरमौर सोम्या साम्बसिवन ने पांवटा पुलिस थाने में पत्रकार वार्ता करते हुए मीडिया के समक्ष सारी जानकारी रखी है । वही जब WWW.KHABRONWALA.COM ने लडकियों को उसके पिता दवारा पैसे लेकर नोकरी पर भेजने के बारे में पूछा तो एसपी का कहना था कि लडकिय चार बहने है व उनका एक ही भाई है जिनमे से दो बहने व भाई शिमला में ही पढ़ रहे है तो ये भी जाँच का विषय है कि इन दो लडकियों को ही यहाँ क्यों भेजा गया था |
लडकियों के पिता दवारा पैसे के लालच में लडकियों को यहाँ भेजे जाने के आरोप पर उनका कहना था कि यदि जाँच में ऐसा कुछ पाया जाता है तो लडकियों के पिता पर कड़ी कारेवाही होगी व ह्यूमन ट्रेफिकिंग का मामला भी दर्ज होगा व लोगो दवारा पैसे के लालच में चोटी बच्चो से नोकरी करवाना भी मानव तस्करी के रूप में एक भयानक अपराध है | फिलहाल वे बच्ची के होश में आकर बयान देने पर ही सारी कारेवाही को आगे बढ़ने की बात कर रही है | गत दिनों भी शिलाई से जुडी बेटियो का मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा था व मुख्यमंत्री तक को उसपर बयान देना पड़ा था |