सिरमौर जिले में तब्लीगी जमात से लौटे 18 लोगों के सैंपल सोमवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए। इनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। यह सभी जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और नाहन क्षेत्र से संबंध रखते हैं। इन जमातियों को सोमवार सुबह नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर इसके ब्लड के सैंपल लिए गए। इसके बाद इन सभी को आइसोलशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि इससे पहले इन सभी को होम क्वारंटीन किया गया था। मगर तब्लीकी जमात लौटने पर बाद प्रदेश के ऊना जिले में कोरोना पॉजिीटिव मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने सख्त रवैये अपनाते हुए वहां से लौटे सभी लोगों के सैंपल लेने का निर्णय लिया। बता दें कि इन सभी लोगों का दिल्ली मरकज से तालुक है। यह लोग 7 और 10 मार्च के बीच निजामुद्दीन में थे। वही जिला प्रशासन ने जमात से जुड़े 35 अन्य लोगों के सैंपल आने वाले एक दो दिनों में लेने की बात कही है।
उपायुक्त सिरमौर का कहना है कि कोरोना संक्रमण को बिल्कुल खत्म करने के लिए सस्पेक्टिड केसिस के सैंपल लिए जाएंगे। ताकि सिरमौर जिले में कोरोना जड़ से समाप्त किया जा सकें। इस प्रक्रिया को आने वाले दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए पांवटा साहिब सिविल अस्पताल प्रशासन द्वारा औपचारिक जांच के बाद घर भेज दिए गए 7 जमातियों सहित कुल 14 जमातियों को जांच के लिए नाहन भेजा। जबकि नाहन क्षेत्र के चार लोगों को बीते रविवार सायं ही नाहन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया था। इन सभी को सोमवार को सैंपल लिए गए। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि सोमवार को मरकज जमात से लौटे नाहन और पांवटा क्षेत्र के 18 जमातियों के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं। इन सभी को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में आइसोलेशन में भेजा गया है। उधर जिला सिरमौर के उपायुक्त डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सोमवार को तब्लीगी जमात लौटे 18 लोगों को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया। यहां उनके सैंपल लेकर जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं। साथ ही रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन में भेजा गया है। जिले में इसके अलावा जमात से जुड़े 35 अन्य लोग भी हैं, जिनके सैंपल एक दो दिनों में लिए जाएंगे ।
हिमाचल प्रदेश के तबलीगी जमात प्रदेश अध्यक्ष हुक्मदीन के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने स्थानीय लोगों का जीवन खतरें में डालने पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिला सिरमौर के मुख्य चिक्तिसका अधिकारी डॉ. केके पराशर द्वारा पांवटा साहिब में डीएसपी कार्यलय में सौंपी गई शिकायत के बाद माजरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हिमाचल प्रदेश के तबलीगी जमात प्रदेश अध्यक्ष हुक्मदीन द्वारा माजरा के समीप मिश्रवाला मस्जिद से मुस्लिम धर्म के प्रचार-प्रसार और जमातों का संचालन किया जाता है। हुक्मदीन ने स्वास्थय विभाग व पुलिस से टीम से दिल्ली गये जमातियों व जिला व पद्रेश में काम कर रहे जमातियों की जानकारी भी छुपाई। पुलिस ने हिमाचल तबलीगी जमात प्रमुख के खिलाफ जानबुझ कर सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी आदेशों की अवहेलना करने व कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ावा देकर स्थानीय जनता के जीवन को खतरे मे डालने पर धारा 188, 269,270,आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है