गत दिवस थाना पुरुवाला मे एक व्यक्ति विजेंदर सिंह निवासी, मध्यप्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई कि यह फीलिंग स्टेशन सतौन मे सेल्समेन का कार्य करता है I सोमवार को जब यह अपनी ड्यूटि पर था तो एक व्यक्ति अनुज शर्मा निवासी सतौन फीलिंग स्टेशन पर आया और एक बोतल मे पेट्रोल भरने के लिए कहने लगा तो इसने बोतल मे पेट्रोल भरने से माना कर दिया क्योंकि बोतल मे पेट्रोल भरना मना है |
जब यह पेट्रोल पम्प से घर जाने लगा तो अनुज शर्मा रास्ता रोक कर इसके साथ गाली गलोच व मारपीट की जिस कारण इसे काफी चोटे आई है I जिस पर उपरोकत अनुज शर्मा के विरुद्ध पर पुलिस थाना पुरुवाला मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने की है |