तब्लीगी जमात के तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंगलवार को हिमाचल के ऊना जिला में नौ नए मामले केस सामने आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। सभी पॉजिटिव अंब उपमंडल के कुठेड़ा खैरला गांव में पूर्व में पॉजिटिव हुए तीन जमातियों के संपर्क में आए थे। कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट आते ही कुठेड़ा खैरला गांव समेत पूरे जिला को सील कर दिया गया है। उपायुक्त ने त्वरित आदेश जारी करते हुए कर्फ्यू में किसी तरह की ढील न देने के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के मुताबिक इनमें से चार खड्ड स्थित क्वारंटीन सेंटर जबकि पांच जेएनवी पेखुवेला में क्वारंटीन किए गए थे। सभी को उपचार के लिए बद्दी भेजा जाएगा। गौर हो किवला ऊना से सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए कुल 23 सैंपल में से दोपहर तक 14 की रिपोर्ट आई थी, जिनमें से सभी 14 सैंपल निगेटिव आए। लेकिन शाम होते ही पहुंची रिपोर्ट में नौ नए मामले सामने आ गए।अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने पुुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 79 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 70 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। वहीं नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
आज जिला ऊना मे नये 9 मामले कोरोना वारयस के पॉजीटिव पाये जाने पश्चात जिला प्रशासन ऊना द्बारा कर्फ्यु के दौरान दी जानी वाली ढील को आगामी आदेशो तक समाप्त कर दिया गया है । उन्हें पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के पश्चात बाहर ना निकले । अवेहलना पाये जाने पर जिला पुलिस ऊना द्बारा दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।