मंगलवार को पॉजीटिव पाए गए 9 लोग सिरमौर, सोलन के अर्की अलावा उत्तर प्रदेश से है। जानकारी के मुताबिक पॉजीटिव पाए गए 9 लोग आम की कुठेड़ा गांव की मस्जिद में रह रहे थे, 9 में से 5 का संबंध सिरमौर से है, जबकि एक अर्की का रहने वाला है। इसके अलावा दो का ताल्लुक यूपी से है जबकि एक पॉजीटिव कुठेड़ा मस्जिद का मौलवी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में यह भी पता चला है कि यह लोग तबलिगी जमात से लौटे 3 लोगों के संपर्क में आए थे, जिनके सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
डीसी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन लोगों को सुबह बद्दी तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा इनमें जो 75 साल का मौलवी है उसको टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जाएगा तथा अन्य 8 को सरकार द्वारा स्पेशल बनाए गए बद्दी के ईएसआई हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा जहां पर इनका इलाज किया जाएगा शिफ्ट करने की कार्यवाही कल सुबह की जाएगी