सोलन तथा सिरमौर जिलों के सामाजिक सुरक्षा पैंशन के सभी लाभार्थियों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन उनके डाकघर बचत खातों में डाल दी गई है। यह जानकारी आज यहां अधीक्षक डाकघर सोलन हेम शंकर ने दी।
उन्होंने कहा कि सोलन व सिरमौर जिला के इन सभी लाभार्थियों की सामाजिक सुरक्षा पैंशन की अदायगी उनके घर पर की जाएगी। उन्होंने सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों एवं सावधानियों का पालन करते हुए पैंशन अदायगी में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि इस विषय में किसी भी शिकायत के लिए अधीक्षक, डाकघर सोलन, हेम शंकर के मोबाईल नम्बर 94181-47055 तथा सहायक अधीक्षक, डाकघर, सोलन के मोबाईल नम्बर 94185-79020 पर सम्पर्क किया जा सकता है।