बंद के दौरान राजगढ़ शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कोरोना संकट के चलते रविवार को राजगढ़ शहर पूर्ण रूप से बंद रहा । डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के अतिरिक्त राजगढ़ शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था और लोग घरों में दुबके पड़े थे । आपातकालीन सेवाओं के लिए केवल दवाई विक्रेताओं दुकानें खुली रही । बता दें कि जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत पूरे जिला को बंद रखने के आदेश दिए गए थे और जिला की सभी सीमाएं सील कर दी गई थी । राजगढ़ को आने के लिए यशवंतनगर, नेरीपुल और खैरी चौक बेरियर से आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई थी । पुलिस की मोबाईल गाड़ी में एसएचओ राजगढ़ बलदेव ठाकुर द्वारा पूरे क्षेत्र का जायजा लेते रहे । इसके अतिरिक्त पूरे क्षेत्र में लाऊडस्पीकर के माध्यम से बंद बारे लोगों को जानकारी दी जा रही थी ।

एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया बंद काफी कामयाब रहा और सरकार द्वारा 27 अप्रैल से जनहित में लॉकडाउन और कर्फ्यू के समय में भी परिवर्तन किया गया हैं । राजगढ़ क्षेत्र में प्रातः 10 से दोपहर बाद 2 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है ताकि लोग आसानी से खाने पीने इत्यादि का सामान खरीद सके । इसके अतिरिक्त सैर करने के लिए भी प्रातः साढ़े 5 बजे से सात बजे तक ढील दी गई है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!