कर्फ्यू के दौरान एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की फर्जी मुहर और फर्जी हस्ताक्षर कर मूवमेंट पास बनाने के मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने मास्टरमाइंड अंकुश को आज स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले अंकुश के एक कर्मचारी के पास फर्जी मूवमेंट पास मिला था। पुलिस ने 420, 120 बी, 419, 467 और 471 आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया था। गिरफ्तार युवक सतपाल ने पुलिस की जानकारी दी थी कि उसे उसके मालिक अंकुश ने पास दिया था। मामले का मास्टरमाइंड प्रिंटिंग प्रेस संचालक अंकुश भूमिगत हो गया था जिसके बाद गत दिनों आरोपी की अग्रिम जमानत कोर्ट से रद्द हो गई थी जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था
कर्फ्यू और लॉक डाउन के चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं से रुबरु होना पड़ रहा है। अधिकतर लोग तमाम समस्याओं को सहन कर अपने घरों में बैठे हैं। लेकिन कुछ आपराधिक किस्म के लोगों ने ऐसे समय मे भी घूमने फिरने के तरीके निकाल रहे है। पांवटा साहिब में गत दिनों ऐसा एक मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने युवक सतपाल के पास एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की जाली मुहर और जाली हस्ताक्षर वाला जाली कर्फ्यू मूवमेंट पास मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू थी तो पता चला कि जाली मूवमेंट पास प्रिन्टिंग प्रथम चालक अंकुश ने सतपाल को दिया था।
मामला प्रकाश में आते ही जाली पास बनाने वाला मास्टरमाइंड भूमिगत हो गया था। पुलिस ने इस गड़बड़ झाले ने आईपीसी की 420, 419, 120बी, 467 और 471 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। मामला संगीन था तो पुलिस ने मास्टरमाइंड की तलाश तेज कर दी थी। अब रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी कि उसने अन्य कितने पास बनाए हैं वह अन्य कितने लोग उसके साथ इस मामले में शामिल हैं वहीं कुछ गुंडा किस्म के लोग भी शहर में सक्रिय हुए थे जो इस आरोपी के पकड़े जाने के बाद भूमिगत हो गए हैं तथा अपना नाम एक रिकॉर्डिंग में आने के बाद भागे फिर रहे हैं